Two bulbs each marked 100W 220V are connected in series in hindi

 दो बल्ब B1 व B2, 500। वोल्ट के सोर्स के साथ सीरीज में कनैक्टेड है। बल्ब B1 की रेटिंग 220v/100w और बल्ब B2 की रेटिंग 330v/100w है तो बताइए कि इन दोनों बल्बों में से कौन-सा बल्ब अधिक प्रकाश देगा यानी ज्यादा ग्लो करेगा।

basis electrical question

चलिए इस प्रशन को हल करते है और पता लगाते है इन दोनों में से कौन सा बल्ब ज्यादा रोशनी देता है। हम जानते है कि सीरीज सर्किट में विधुत धारा का मान समान रहता है यानी दोनों बल्ब में धारा का मान एक समान रहेगा तो इसलिए सीरीज सर्किट में पावर निकालने के लिए P = i2R वाले सूत्र का प्रयोग करेंगे। इस सूत्र से हमें पता चल रहा है कि पावर, प्रतिरोध के समानुपाती है यानी अगर प्रतिरोध बढ़ेगा तो पावर भी बढ़ेगी और यदि प्रतिरोध कम होगा तो पावर भी कम होंगी। तो इस सूत्र से यह निष्कर्ष निकलता है कि दोनों बल्ब में से जिस बल्ब का प्रतिरोध ज्यादा होगा वहीं बल्ब अधिक प्रकाश देगा। ऐसा इसलिए होगा क्योंकि जिसका भी प्रतिरोध ज्यादा होगा वो पावर भी ज्यादा कंज्यूम करेगा इसलिए वह ज्यादा रोशनी देगा।

अब बात आती है इनका प्रतिरोध निकालेंगे कैसे तो चलिए इनका प्रतिरोध भी निकाल लेते है। पहले हम B1 बल्ब का प्रतिरोध निकालतें है इस बल्ब की रेटिंग हमें पहले ही दी गई है वोल्टेज रेटिंग इसकी 220 वोल्ट है और पावर रेटिंग इसकी 100 वाट है। इसका प्रतिरोध निकालने के लिए हम पावर का P = V2/R वाले सूत्र का उपयोग करेंगे तो इस सूत्र में हम पावर और वोल्टेज का मान रखकर प्रतिरोध का मान निकाल लेंगे। R = 220×220/100 इसे हल करने पर R = 484 ओम प्राप्त होता है तो B1 बल्ब का प्रतिरोध तो हमने निकाल लिया अब दूसरे का निकालते हैं।

B2 बल्ब का प्रतिरोध निकालने के लिए हमें पहले ही परिपथ में इसकी रेटिंग दी गई है इसकी वोल्टेज 330 वोल्ट और पावर 100 वाट दी है। इसका प्रतिरोध भी उसी सूत्र से निकालेंगे। इस सूत्र वोल्टेज और पावर का मान रखने पर R = 330×330/100 इसे हल करने पर हमे R = 1089 ओम प्राप्त होता है यानी इस बल्ब का प्रतिरोध 1089 ओम है। 

दोनों बल्ब के प्रतिरोध का मान हमने निकाल लिया है और अब हम आसानी से बता सकते है कि कौन सा बल्ब ज्यादा रोशनी देगा। B1 बल्ब के प्रतिरोध का मान 484 ओम और B2 बल्ब के प्रतिरोध का मान 1089 ओम है। इससे पता चलता है कि B2 बल्ब का प्रतिरोध, B1 बल्ब के प्रतिरोध से अधिक है। इसलिए B2 बल्ब अधिक प्रकाश देगा और अपने अंदर अधिक पावर कंज्यूम करेगा।

बल्ब के प्रशन करते समय बहुत से छात्र गलती कर बैठते है उन्हें पता नहीं होता कि कौन से परिपथ में पावर का कौनसा सूत्र लगता है इसको याद रखने का एक आसान तरीका है बस आपको यह याद रखना है कि यदि बल्ब सीरीज में कनैक्टेड है तो आप जानते है कि सीरीज में करंट सेम होती है तो आपको पावर का वही सूत्र लगाना है जिसमें करंट आती हों तभी आप प्रशन को सही हल कर पाओगे और पता लगा पाओगे की कौन सा बल्ब ज्यादा रोशनी देगा।



कोई टिप्पणी नहीं: