buchholz relay in hindi : बुकोज रिले का कार्य

Buchholz Relay क्या है

buchholz relay एक गैस के द्वारा शुरू होने वाला रिले है जो कि तेल डुबकी ट्रांसफॉर्मरों में लगाई जाती है। यह रिले transformer को हर तरह के फाल्ट से बचाने का काम करता है। यदि ट्रांसफॉर्मर में कोई छोटा फाल्ट आता है, तो buchholz relay घण्टी के द्वारा सूचित करता है और जब कोई गंभीर आन्तरिक दोष आ जाता है, तो यह रिले परिणामित्र को मेन सप्लाई से पृथक कर देता है। यह रिले परिणामित्र टैंक और कंजर्वेटर टैंक के बीच में लगाई जाती है इसका उपयोग 500 kvA से अधिक रेटिंग वाले तेल डूबकी transformer की प्रोटैक्शन के लिए किया जाता है। ब्कोल्ज रिले को pre fault relay और gas actuated रिले के नाम से भी जाना जाता है।

Buchholz relay की संरचना

buchholz रिले की बनावट कुछ ऐसी होती है, ये एक dome vessel की तरह दिखाई देती है जो कि मेन टैंक और कंजर्वेटर टैंक को जोड़ने वाले पाइप के बीच में लगाई जाती है। ब्कोल्ज रीलें को दो भागों में बांटा गया है जिसमें एक ऊपर का भाग होता है और एक निचला हिस्सा होता है।

ऊपरी हिस्सा इसमें एक मर्करी टाइप स्विच लगा होता है जो हिन्ज की तरह के फ्लैप पर लगा होता है ( यह स्विच जब ट्रांसफॉर्मर टैंक से तेल कंजर्वेटर में जाता है तो उसके रास्ते में लगा होता है। ) जब transformer में कोई मामूली दोष आता है तो यह अलारम सर्किट को बंद कर देता है।

निचला हिस्सा- यह भाग जब परिणामित्र में बहुत खतरनाक आंतरिक फाल्ट आता है, तो यह सर्किट ब्रेकर को ट्रिप कर देता है।

buchholz relay working in hindi (ब्कोल्ज रिले का कार्य सिद्धान्त)

ट्रांसफॉर्मर के अन्दर फाल्ट आने के कारण जो गर्मी या आर्क उत्पन्न होती है उसकी वजह से परिणिमित्र टैंक में उपस्थित तेल का विघटन होने लगता है। विघटन होने से जो उत्पाद बनता है उसमें सत्तर प्रतिशत से भी ज्यादा हाइड्रोजन होती है। हाइड्रोजन एक हल्की गैस होने के कारण ऊपर की ओर उड़ने लगती है और यह गैस कंजर्वेटर टैंक में जाने की कोशिश करती है और यह buchholz relay के ऊपरी हिस्से में फंस जाती है जिसके कारण ये हाइड्रोजन गैस रिले के अन्दर जाने लगती है। तेल का विघटन होने से तेल का स्तर कम होता जाता है और जो फ्लोट तेल के ऊपर तैर रहा होता है वो नीचे की ओर गिरने लगता है। ऐसा होने पर फ्लोट, जो मर्करी स्विच लगा होता है वह बंद हो जाता है और अलार्म बजने लगता है यह अलार्म परिपथ को बन्द कर देता है।
buchholz-relay-working-in-hindi
Buchholz Relay Working


जब परिणामित्र में गंभीर शाॅर्ट सर्किट फाल्ट आता है तब टैंक का दबाव बढ़ने लगता है और यह दबाव कंजर्वेटर की ओर बढ़ता है। जब तेल इस दबाव के कारण कंजर्वेटर टैंक की ओर जाता है तब यह ब्कोल्ज रिले से गुजरता है, जिससे रिले पर लगी पत्तियां गैस के दबाव से दबने लगती है और इसके द्वारा दूसरा स्विच बंद हो जाता है, जिससे परिपथ वियोजक ट्रिप हो जाता है। इसके बाद जब तक यह फाल्ट ठीक नहीं होता है ट्रांसफॉर्मर को काम में नहीं लिया जाता है।

ब्कोल्ज रिले के लाभ

• buchholz relay transformer को सुरक्षित रखने का सबसे अच्छा और सरल माध्यम है।
• इस रिले के द्वारा छोटे फिल्ट का बहुत ही जल्दी पता लगा लिया जाता है।

Buchholz relay की हानियां

• यह रिले केवल तेल में डूबे हुए transformer जिनके साथ कंजर्वेटर टैंक लगा होता है, केवल उन्हीं की सुरक्षा के लिए काम आती है।
• यह केवल परिणामित्र में जहां तक तेल का स्तर होता है, वही तक दोष का पता लगा सकती है। इसलिए तारों को अलग से सुरक्षा प्रदान करनी पड़ती है।
• buchholz relay 500 kvA रेटिंग से ऊपर वाले परिणामित्र के लिए ही प्रयोग होती है। इससे कम रेटिंग वाले transformer के लिए इस रिले का उपयोग नहीं किया जाता है।

ब्कोल्ज रिले की सीमाएं

• मर्करी स्विच की सेटिंग अधिक संवेदनशील नहीं होनी चाहिए, वरना यह रिले किसी कंपन, यांत्रिक झटके या पक्षियों के बैठने से रिले का परिचालन रूक सकता है।
• यह रिले धीमी गति पर कार्य करता है। इसकि न्यूनतम परिचालन समय 0.1 सेकेण्ड और औसत परिचालन समय 0.2 सेकेण्ड है।

कोई टिप्पणी नहीं: