यूनिवर्सल मोटर क्या है
यूनिवर्सल मोटर एक ऐसी मोटर होती है जो ए सी सप्लाई और डी सी सप्लाई दोनों पर चलती है इस मोटर में भी दूसरी मोटरों की तरह स्टेटर और रोटर होता है। इस मोटर की स्टेटर वाइंडिंग और रोटर वाइंडिंग परस्पर श्रेणी में जुड़ी होती है इसलिए यह मोटर ए सी सप्लाई और डी सी सप्लाई पर आसानी से काम कर सकती है।
यूनिवर्सल मोटर को सार्वभौमिक मोटर के नाम से भी जाना जाता है। इसका स्टाॅर्टिगं टाॅर्क बहुत अधिक होता है इस मोटर की गति भी बहुत अधिक होती है यह एक तेज गति पर चलने वाली मोटर होती है। इसलिए यूनिवर्सल मोटर का उपयोग (universal motor application) जहां उच्च स्टार्टिगं टाॅर्क और बहुत तेज गति की जरूरत होती है वहां किया जाता है।
यूनिवर्सल मोटर को व्यवहारिक क्षेत्र और औधौगिक क्षेत्र दोनों जगहों पर इस्तेमाल किया जाता है उधौगों में इसका प्रयोग जहां परिवर्तनीय गति की आवश्यकता होती है वहां किया जाता है जैसे पोर्टेबल टूल, पोर्टेबल मशीनों में और व्यवहारिक क्षेत्र में इसका यूनिवर्सल मोटर के उपयोग सिलाई की मशींन,रसोई घर में काम आने वाले उपयंत्र में,फूड मिक्सर, हेयर ड्रायर, निर्वात मार्जक, ब्लोवर और छोटे पंखे आदि घरेलू यन्त्र और उपयंत्र में किया जाता है।
कोई टिप्पणी नहीं: